एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
शीर्ष आईटी कम्पनी इनफ़ोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पद से विशाल सिक्का ने इस्तीफ़ा दे दिया है. इनफ़ोसिस देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कम्पनी मानी जाती है. कम्पनी द्वारा आम सूचना देकर ये बताया गया है कि विशाल सिक्का ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स द्वारा उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है.
2014 में सिक्का ने बतौर सीईओ सिक्का ने कार्यभार संभाला था. जिसके बाद उन्हें 50 करोड़ रुपये से लेकर 74 करोड़ तक का पॅकेज दिया गया था.
फिलहाल कम्पनी ने यू.बी. प्रवीन राव को बतौर अंतरिम सीईओ व एमडी नियुक्त कर दिया है. इनफ़ोसिस के सचिव एसजी मणिकांत ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को एक पत्र लिखकर इस तथ्य की पुष्टि कर दी है कि विशाल सिक्का का इस्तीफ़ा अगस्त 18 को हुई बोर्ड मीटिंग में मंज़ूर किया गया है.
जिसके बाद सिक्का को बतौर कम्पनी का एग्जीक्यूटिव वाईस चेयरमैन पदस्थ किया गया है. सिक्का यह पद नए सीईओ व एमडी की नियुक्ति तक सम्हालेंगे जिसका निर्णय मार्च 2018 तक कर लिया जायेगा. उसके बाद सिक्का स्ट्रेटेजी, कस्टमर , टेक्नोलोजी डेवलपमेंट सम्बन्धी क्षेत्रों में कार्य करेंगे.