पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
8 नवंबर 2016 को एक हजार व पांच सौ के नोट बंद करने के बाद सरकार ने पांच सौ व दो हजार रुपये के नए नोट जारी किए गए थे। इसी क्रम में नोटबंदी के बाद मंगलवार को रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी सीरीज के 500 के नए नोट को लेकर अधिसूचना जारी की है।
500 के नए नोट में ज्यादा परिवर्तन नहीं किए गए हैं। जहां नंबर पैनल होता है वहां अंग्रेजी में “ए” लिखा है और इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के साइन हैं। इसके पीछे की तरफ नोट जारी करने का वर्ष 2017 अंकित किया गया है।
जहां कल संसद में कांग्रेस ने एक ही नोट के दो रूप होने को लेकर इतना ज्यादा हंगामा किया कि उपसभापति को सदन की कार्रवाई स्थगित करना पड़ी थी वहीं रिजर्व बैंक के द्वारा पांच सौ रुपये का नया नोट जारी कर दिया गया है।
इस नए नोट के आने से बाजार में मौजूद पुराने नोटों के चलन में कोई फ़र्क नहीं पडेगा और पुराने नोट पहले की तरह चलते रहेंगे।