बंद किए जाने चाहिए 2000 के नोट – बाबा रामदेव

शिखा पाण्डेय |Navpravah.com

भ्रष्टाचार और कालाधन की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद बवाल खड़ा हो गया। इस मसले में योग गुरु बाबा रामदेव ने मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले की सराहना तो की, लेकिन सरकार को सलाह भी दी कि आने वाले वक्त में दो हजार के नोट को भी प्रिंट करना बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा रामदेव ने कैशलेस सोसाइटी की भी बात की।

रामदेव ने ये बातें छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के एक योग शिविर में कहीं। रामदेव ने पीएम द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने के फैसले की तारीफ की, लेकिन फिर वे बोले कि आने वाले वक्त में दो हजार के नोटों को बंद कर दिया जाना चाहिए। रामदेव ने कहा, “नोटबंदी जिस वजहों से की गई थी, उसका उल्टा प्रभाव पड़ रहा है। मार्केट में दो हजार के नकली नोट भी आ गए। इन्हीं वजहों से ही तो मोदीजी ने बड़ी करेंसी के नोट बंद किए थे।” रामदेव ने आगे कहा, “बड़े नोटों के नकली नोट प्रिंट करना, उन्हें इधर से उधर करना आसान रहता है, साथ ही उन्हें पकड़ पाना भी मुश्किल होता है। मुझे लगता है कि आने वाले वक्त में दो हजार के नोटों को प्रिंट करना भी बंद कर देना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “आने वाले वक्त में कैश की जरूरत को कम किया जाना चाहिए। हम लोगों को कैशलेस सोसाइटी की तरफ बढ़ना चाहिए।” रामदेव ने पीएम मोदी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी पॉलिसी देश को मजबूत करेगी। नोटबंदी की तारीफ करते हुए रामदेव ने उसे साहसिक कदम बताया। उन्होंने दावा किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में 80 से 85 प्रतिशत पैसा कालाधन है। आपको बता दें कि यह तीन दिवसीय शिविर मंगलवार से शुरू हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.