पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2016 के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए। यह परीक्षा प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) और अन्य बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।
20 पुरुष इंजीनियरों को मिला सौ प्रतिशत-
परीक्षा का समन्वय करने वाले संस्थान आईआईएमबी नेे जानकारी दी की कैट 2016 में कुल 20 पुरुष इंजिनियर उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
कैट 2016 के संयोजक प्रोफेसर राजेंद्र के बंडी ने बताया कि इस बार कई गैर इंजीनियरों और महिला उम्मीदवारों ने भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं।
138 शहरों में ली गई परीक्षा-
बता दें कि चार दिसंबर को देश के 138 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 1.95 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे।