सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की करीब 20 कम्पनियां उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहती हैं, जिसके तहत 20 कंपनियों का डेलीगेशन सोमवार 23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा। अमेरिकी कंपनियों का प्रदेश में निवेश के लिए खुद से आगे आना योगी सरकार की उपलब्धियों को दर्शाता है।
अमेरिका की 20 कंपनियां उत्तर प्रदेश में निवेश में करना चाहती हैं। जिसके तहत कंपनियों का डेलीगेशन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा। इन कंपनियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर, निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेगा।
प्रतिनिधिमंडल यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से चिकित्सा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेगा। बैठक का आयोजन शाम 4.30 बजे से मुख्यमंत्री ऑफिस 5 KD में किया जायेगा।
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की कम्पनियां यूपी में निवेश करना चाहती हैं, पहली बार अमेरिका यूपी में दिलचस्पी ले रहा है। आने वाली कंपनियों में बोइंग कम्पनी के प्रमुख प्रत्यूष भी आएंगे, उसके अलावा कोका-कोला, मास्टर कार्ड, उबर, फेसबुक, हनीवेल, जीई हेल्थ, पी एंड जी और अजूर पॉवर के प्रमुख भी आएंगे।