यूएस ओपन सेमीफाइनल में हारीं सेरेना, अब केरबर होंगी वर्ल्ड नं. वन खिलाड़ी!

शिखा पाण्डेय,

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स कारोलिना पिलिसकोवा से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हैं। इस हार के साथ सेरेना का 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने और लगातार 187 सप्ताह तक ‘नंबर वन’ बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का सपना टूट गया। अब सेरेना की जगह जर्मनी की एंजेलिक केरबर दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी होंगी।

सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की दसवीं वरीयता प्राप्त पिलिसकोवा ने सेरेना को 6-2, 7-6 से हराया।
पिलिसकोवा इससे पहले पिछले 17 अवसरों पर किसी ग्रैंडस्लैम में तीसरे दौर से आगे नहीं पहुंच पायी थीं। उन्होंने कहा, “मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है। मुझे पता था कि यदि मैं अपना नैसर्गिक खेल खेलती हूं तो किसी को भी हरा सकती हूं। मैं फाइनल में पहुंचकर और सेरेना जैसी चैंपियन को हराने से उत्साहित हूं।”

दूसरी ओर एंजेलिक केरबर फाइनल में भी पहुँच गई हैं और यूएस ओपन खिताब की प्रबल दावेदार भी हैं। हालांकि यह उनका पहला यूएस ओपन ख़िताब होगा।
इस उपलब्धि पर केरबर ने कहा, “फाइनल में पहुंचना और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनना अविश्वसनीय है। यह शानदार दिन था।”

फाइनल में कारोलिना पिलिसकोवा को केरबर से भिड़ना होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में कारोलिना वोजनियाकी को 6-4, 6-3 से पराजित किया।

आपको बता दें कि जब सोमवार को नयी विश्व रैंकिंग जारी होगी तो केरबर नंबर एक बनने वाली दूसरी जर्मन खिलाड़ी होंगी क्योंकि स्टेफी ग्राफ के आखिरी बार 1996 में यूएस ओपन फाइनल में पहुंचने के बाद केरबर पहली जर्मनी खिलाड़ी हैं जो यहां खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं। उनसे पहले जर्मनी से केवल ग्राफ ने ही यह उपलब्धि हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.