शिखा पाण्डेय,
हमेशा से नरेंद्र मोदी के समर्थक रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्विटर पर मोदी को टैग कर दफ्तर बनाने के लिए बीएमसी पर घूस मांगने का आरोप लगाकर खुद ही के लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं। कपिल ने घूस मांगने का आरोप तो लगा दिया लेकिन घूस मांगने वाले अधिकारी का नाम नहीं बताया। इसके बाद तो पूरे मामले की शक़्ल ही बदल गई।
बीएमसी सूत्रों से पता चला है कि कपिल शर्मा अवैध निर्माण करवाना चाहते थे और उसके लिए उन्हें बीएमसी ने जुलाई में नोटिस भी भेजा था और अगस्त में बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण तोड़ा भी गया था।
अब कपिल ने अपने ट्वीट में सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को टैग कर अच्छे दिनों पर सवाल तो खड़ा कर दिया पर अवैध निर्माण के आरोप पर अभी कपिल शर्मा का जवाब नहीं आया है।
गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके कपिल ने ट्वीट किया है कि वो बीते पांच साल से 15 करोड़ टैक्स भरते हैं लेकिन उनसे बीएमसी वाले 5 लाख की घूस मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें ऑफिस बनवाना है। इसके बाद पीएम मोदी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, “ये हैं आपके अच्छे दिन?” कपिल के आरोपों के जवाब में बीएमसी ने कहा है कि कपिल उस अधिकारी का नाम बताएं जिन्होंने घूस मांगी, उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक ओर मोदी समर्थक जमकर कपिल का मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कपिल के समर्थक इसपर सहानुभूति दिखा रहे हैं। इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों ने कपिल से पूछा है कि कहीं ये राजनीति में किस्मत चमकाने की उनकी कोई चाल तो नहीं है। कई लोगों को तो यह भी शक़ है कि कहीं कपिल नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी ‘आवाज-ए-पंजाब ‘ तो नहीं ज्वाइन करने वाले हैं!