अमित द्विवेदी,
दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया। यह चुनाव छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए कराया जा रहा है। प्रातःकालीन महाविद्यालयों में 12.30 बजे तक मतदान हुआ, जबकि सायंकालीन विद्यालयों में अपराह्न 3 बजे से शाम के 7 बजे तक होगा।
इस बार एनएसयूआई अपनी शाख़ बचाने की पुरजोर कोशिश में है, जबकि पिछली बार के चुनाव में चारों सीटों पर कब्ज़ा करने वाली एबीवीपी पूरे आत्मविश्वास में है। डूसू चुनाव के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, छात्र संघ के चुनाव में 4 पदों के लिए कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए 7, उपाध्यक्ष के लिए 4 और सचिव एवं संयुक्त सचिव के लिए तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना कल यानी शनिवार को की जाएगी, जिसमें इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
इस बार, अध्यक्ष पद के लिए अमित तंवर एबीवीपी के उम्मीदवार हैं। एनएसयूआई) ने एलएलबी के छात्र निखिल यादव को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि इसी पद के लिए आइसा ने कंवलजीत कौर को उम्मीदवार बनाया है।