ब्यूरो,
अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने जम्मू कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह कृत्य घोर निंदनीय है और हम अपील करते हैं कि हमलावरों को न्याय के दायरे में लाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में स्थिरता कायम करने के लिए इससे गंभीरता से निपटना होगा।
जम्मू कश्मीर के उरी में सैन्य शिविर में हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए। इस कुकृत्य की चौतरफा निंदा की जा रही है। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने भी इसकी भर्त्सना की। ‘सीनेट इंडिया कॉकस’ के सह अध्यक्ष मार्क वार्नर ने कहा, ‘‘मैं जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सैन्य शिविर पर हुए भीषण आतंकी हमले की निंदा करता हूं, जिसके कारण 18 भारतीय जवानों की जान चली गई। इस कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।’’
वार्नर ने कहा, ‘‘मैं हमले में जान गंवाने वाले जवानों के परिजन एवं उनके मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि यह एक कायराना हरकत है।
वार्नर ने स्पष्ट किया कि यदि हमें अपने मुल्क को सुरक्षित और स्थिर रखना है तो हमें इस पर गंभीरता दे सोचना पड़ेगा। ऐसी घटनाओं से मुक्त होने के लिए हमें आगे आना होगा।