उरी में शहीद हुए जवानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला AMU छात्र निष्कासित

सौम्या केसरवानी,

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के मुख्यालय पर आतंकी हमले में शहीद जवानों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले छात्र मुदासिर यूसुफ लोन को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने निष्कासित कर दिया है। कश्मीर के इस छात्र ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मामले के प्रकाश में आते ही कुलपति ने सोमवार को यूसुफ को तलब कर उसके कृत्य को राष्ट्र विरोधी मानते हुए तत्काल कैंपस से बाहर कर दिया।

अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से जांच करने को कहा था। जांच में दोषी पाये जाने के बाद एएमयू ने छात्र को निष्कासित कर दिया है। बरहाल गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने हॉस्टल छोड़ दिया है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा का मुदासिर यूसुफ एएमयू से एमएससी (आर्गेनिक केमिस्ट्री) कर रहा था।

मुदासिर ने फेसबुक पर रविवार को शहीद हुए जवानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मीडिया में खबरें आईं तो लेफ्टीनेंट जनरल रह चुके कुलपति जमीरउद्दीन शाह भड़क उठे। उन्होंने आरोपी छात्र को दफ्तर तलब किया। जिसके बाद रजिस्ट्रार को बुलाकर तत्काल निष्कासन के निर्देश दिए।

जानकारी के मुताबिक, छात्र ने कुलपति के सामने माफी मांगते हुए कहा कि उसने भावनाओं में बहकर यह बात कही। लेकिन कुलपति ने यूसुफ की इस हरकत को मांफी के काबिल नहीं समझा। उन्होंने कहा कि वह AMU में राष्ट्र विरोधी भावनाओं को हवा देने वाले किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं कर सकते।

1 COMMENT

  1. ऐसे गद्दारों को तो दुनिया से निष्कासित कर देना चाहिए..!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.