अमित द्विवेदी,
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी शाखा ने प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।
इस मामले में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) ने दिल्ली महिला आयोग में गैर कानूनी भर्तियों को लेकर स्वाति से पूछताछ भी की। स्वाति के कार्यालय में पूछताछ के लिए एसीबी की पांच सदस्यीय टीम पहुंची थी। एसीबी ने स्वाति को एक प्रश्नावली भी सौंपी, जिसका जवाब एक सप्ताह के भीतर देने की बात कही गई है।
एसीबी की पूछताछ के बाद स्वाति ने पत्रकारों को बताया कि उनसे 27 सवालों का जवाब एक सप्ताह के भीतर माँगा गया है, जिसे वे समयानुसार दे देंगी। उन्होंने कहा कि यह महिला आयोग को चुप कराने का प्रयास है, लेकिन ऐसा होगा नहीं। हम निश्चित समय के भीतर सभी सवालों के जवाब देंगे।
गौरतलब है कि आयोग की पूर्व प्रमुख बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत पर यह जांच शुरू की गई है। अपनी शिकायत में बरखा ने दावा किया था कि डीसीडब्ल्यू में आप समर्थकों को पद दिया गया है।