पीयूष चिलवाल। Navpravah.com
नौर्थ कोरिया के बाद अमेरिका ने वेनेजुएला को सैन्य कार्यवाही की चेतावनी दी है। अमेरिका ने यह चेतावनी वेनेजुएला के बिगड़ हुए हालातों को देखकर दी है। अमेरिका पूर्व में ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को तानाशाह घोषित कर चुका है और कई स्तरों पर प्रतिबंधों की भी घोषणा कर चुका है।
व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने की आग्रह किया लेकिन अमेरिका ने यह कहकर निवेदन ठुकरा दिया की जब वैनेजुएला में लोकतंत्र दोबारा स्थापित होगा तभी अमेरिकी राष्ट्रपति वेनेजुएला के राष्ट्राध्यक्ष से बात करेंगे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला की परिस्थितियों से निपटने के लिए अमेरिका के पास कई विकल्प हैं और उन्हीं में से एक सैन्य कार्रवाई है।
मालूम हो कि वेनेजुएला में राजनीतिक अस्थिरता के चलते हिंसक प्रदर्शन जारी हैं और मादुरो के खिलाफ जनता में असंतोष है। वेनेजुएला में हाल ही में नए संविधान को लेकर चुनाव हुए थे। चुनाव संपन्न होने के बाद संविधान के अनुरूप राष्ट्रपति असीमित शक्तियां प्राप्त हो गई हैं। चुनाव के खिलाफ विरोध के चलते सैकडो लोगों की मौत हो चुकी है।
अंतराष्ट्रीय समुदाय ने पहले ही वेनेजुएला के चुनावों को रद्द कर दिया है। अमेरिका भी यह स्पष्ट कर चुका है कि वो वेनेजुएला में दोबारा लोकतंत्र कायम करने के लिए कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार है।