सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी जी महाराज ने गोरखपुर में बच्चों की मौत को नर संहार बताया है, भजपा सांसद ने ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत का होना दर्दनीय बताया है।
उन्होंने यह भी कहा कि भुगतान न होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई बंद की गई इसके चलते ये भयावह स्थित हुई है, इसके लिए अस्पताल का प्रशासन जिम्मेदार है, साक्षी जी महाराज ने कहा कि एक दो मौतें ही सामान्य होती हैं इतनी नहीं, ये नरसंहार है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है।
बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन ना मिलने से 70 लोगों की मौत हो गई है, 7 अगस्त को एनआईसीयू में 4, एईएस से 2 और नॉन एईएस से 3 मरीजों की मौत हुई, 8 अगस्त को एनआईसीयू में 7, एईएस से 3 और नॉन एईएस से 2 मरीजों की मौत हुई, 9 अगस्त को एनआईसीयू में 6, एईएस से 2 और नॉन एईएस से 1 मरीज की मौत हुई, 10 अगस्त को एनआईसीयू में 14 , एईएस से 3 और नॉन एईएस से 6 मरीजों की मौत हुई, 11 अगस्त को एनआईसीयू में 3, एईएस से 2 और नॉन एईएस से 2 मरीजों की मौत हुई।
इस प्रकार ऑक्सीजन की कमी के चलते बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में 30 मासूमों की भेंट चढ़ गए, जिस पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल गोरखपुर कांड पर राजनीति शुरू हो गई है, विपक्षी पार्टियों के नेता गोरखपुर पहुंचे हैं।
ये नेता वर्तमान सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली संस्था की ओर से 63 लाख रुपये बकाये को लेकर बीआरडी प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया।
जिसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं की गयी, जिसके बाद भी संस्था की ओर से रोगियों के हितो को ध्यान हुए 4 से 5 दिन और ऑक्सीजन की सप्लाई की गयी, लेकिन इसके बावजूद भी बकाये का भुगतान न होने पर ऑक्सीजन सप्लाई आखिरकार बाधित हो गयी।