ब्यूरो,
अफगानिस्तान में काबुल के बाहरी इलाके में आज पुलिस के एक काफिले पर आतंकियों ने हमला किया जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में कई जवानों के घायल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले की ज़िम्मेदारी तालिबान ने ली है।
अधिकारियों के मुताबिक ये एक आत्मघाती हमला था। हमले के बाद चारों अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस के जवानों को लेकर पांच बसों का काफिला वरदाक प्रांत से काबुल की ओर जा रहा था तभी अचानक बस के निकट एक आत्मघाती हमलावर पहुंचा, जिसने खुद को उड़ा लिया। मृतकों में पुलिस अकादमी के कई ट्रेनर्स भी शामिल हैं, जिनकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।
तालिबान के प्रवक्ता ने हमले की ज़िम्मेदरी ली है। प्रवक्ता जैबुआलाद्दीन मुजाहिद ने विस्तार से बताया कि पहला हमला उस वक्त किया गया, जब एक बस पुलिस कैडेट को लेकर जा रही था। दूसरा हमला बचाव व राहत कर्मियों के वाहन पर हुआ। विस्फोटक से भरी कार ने बचाव कर्मियों की कार पर धक्का मार दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते भी तालिबान ने एक पैसेंजर बस पर हमला किया था। इसमें 14 लोग मारे गए थे। अप्रैल में भी काबुल में सिक्युरिटी सर्विस फेसेलिटी पर तालिबान ने हमला किया था, जिसमें करीब 64 लोगों मारे गए थे।