वाड्रा ने फेसबुक पर व्यक्त किया अपना दुःख, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए हो रहा मेरा इस्तेमाल

प्रमुख संवाददाता,

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के उद्योगपति दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने, जमीन घोटाला मामलों में अब तक लगाए गए तमाम आरोपों पर अपना दुःख सोशल मीडिया पर व्यक्त किया है। वाड्रा ने फेसबुक वॉल पर अपना दर्द बयान करते हुए लिखा है कि हमेशा उनका इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए होता रहा है और भविष्‍य में होता रहेगा। खुद की छवि को बेहद पाक-साफ बताते हुए गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि करीब एक दशक से मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसकी बुनियाद बेहद कमजोर है।

उन्होंने कहा, “जो सरकारें मेरे खिलाफ यह आरोप लगा रहीं हैं उनके पास सबूत का आभाव है या यूँ कहें कि कुछ है ही नहीं तो सबूत कहां से होगा। अपने झूठ को सच साबित करने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है।” वाड्रा ने आगे लिखा है कि मैं ऐसे समय में सच्चाई के साथ सिर ऊंचा करके चलूंगा। यही मेरे लिए बनाए गए गलत धारणाओं पर मुझे जीत दिलाएगा।

गौरतलब है कि जमीन घोटाले के आरोपों की वजह से अक्सर कांग्रेस विरोधियों के निशाने पर रहने वाले वाड्रा की कंपनी को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं निदेशालय ने वाड्रा की कंपनी को कुछ दस्तावेज सौंपने के भी आदेश दिए हैं। वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और डीएलएफ के बीच लेन-देन की जांच ईडी पिछले काफी समय से कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.