एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
पाकिस्तान में अब आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। आज फिर एक बार पाकिस्तान के पेशावर शहर में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पेशावर विश्वविद्यालय के एक सरकारी इमारत को अपना निशाना बनाया था, जिसमें 9 लोगों की मौत और 30 छात्रों के घायल होने की खबर आ रही है।
इस हमले की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन लोगों की मदद के लिए पहुँच गया। घटना स्थल पर अभी भी आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी है। बता दें कि आतंकवादियों ने विश्वविद्यालय मार्ग पर निदेशक कृषि विस्तार के छात्रावास पर हमला किया। सूत्रों के मुताबिक, 3 आतंकवादियों ने छात्रावास में घुसकर बेगुनाह लोगों पर अंधाधुन्द गोलीबारी कर दी।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने बुर्खा पहन रखा था और उन्होंने विश्वविद्यालय में ऑटो के द्वारा प्रवेश किया था। आतंकियों ने विश्वविद्यालय की इमारत में घुसते ही ऑटोमैटिक हथियारों के द्वारा लोगों पर गोलीबारी कर दी, जिसके कारण पूरे इमारत में अफरा-तफरी का माहौल निर्माण हो गया। सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिसमें से 9 लोगों ने इलाज के दौरान अपनी जान गँवा दी। हमले के दौरान छात्र इमारत में मौजूद थे।