एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
वैसे तो हमारे देश में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तरह-तरह की इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाता है, लेकिन हरियाणा सरकार के पशुपालन मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने बुधवार को इस सूची में गायों को भी जोड़ दिया।
रोहतक में धनखड़ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम हमारे चैंपियनशिप जीतने वाली महिला मुक्केबाजों को पुरुस्कार के तौर पर गाय से सम्मानित करेंगे। धनखड़, बॉक्सिंग हरियाणा एसोसिएशन के प्रमुख हैं और उन्होंने इस कार्यक्रम में गाय के दूध के फायदे भी गिनाए। उन्होंने कहा कि गाय के दूध में भैंस के दूध के मुक़ाबले वसा कम होती है और यह मुक्केबाजों के लिए फायदेमंद होता हैं।
धनखड़ ने आगे कहा कि गाय भैंस से ज्यादा फुर्तीली होती है और हरियाणा में कहते हैं न अगर ताकत चाहिए तो भैंस का दूध पियो, अगर दिमाग और खूबसूरती चाहिए तो गाय का दूध पियो। धनकड़ चाहते है कि इन मुक्केबाजों ने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है और हम इन खिलाड़ियों को हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए हम इन खिलाड़ियों को गाय देकर सम्मानित करेंगे।