ब्यूरो,
अमेरिका में फ्लोरिडा के ‘पल्स’ नामक नाइटक्लब में कल रात हुए अकस्मात हमले में अब तक करीब 50 लोगों के मारे जाने और 53 लोगों के घायल होने की खबर है। सूचना के अनुसार पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया है। फ्लोरिडा के गर्वनर ने इस हमले को आतंकी हमला करार दिया है।
फ्लोरिडा के लॉ एन्फोर्समेंट विभाग के विशेष एजेंट प्रभारी डैनी बैंक्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस घटना की जांच आतंकवादी घटना के पहलू से की जा रही है। उन्होंने कहा, जांच की जा रही है कि यह आतंकवाद की स्थानीय घटना है या इससे अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े हैं, और वह अकेला व्यक्ति था या उसके साथ अन्य लोग भी इस साज़िश में शामिल थे।
ओरलैंडो पुलिस ने बताया कि ओरलैंडो के पल्स नाइटक्लब में गोलीबारी शुरू होने के चार घंटे बाद शूटर मारा गया। शूटर द्वारा गोलीबारी शुरू करने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और आपात वाहन तैनात कर दिए गए। ओरलैंडो पुलिस ने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, ‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि यह बड़ी संख्या में लोगों को हताहत करने वाली घटना है।’
ओरलैंडो के पुलिस प्रमुख जॉन मिना ने बताया कि हमलावर के पास किसी प्रकार का संदेहास्पद उपकरण भी था। उन्होंने कहा कि रात करीब दो बजे हमलावर की मुठभेड़ क्लब में तैनात एक अधिकारी के साथ हुई, उसके बाद वह क्लब के भीतर चला गया और कुछ लोगों को बंधक बना लिया। सुबह करीब पांच बजे बंधकों को छुड़ाने के लिए स्पेशल वेपन्स एण्ड टैक्टिस टीम ( स्वात ) टीम भेजी गई, और उन्हीं अधिकारियों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध मारा गया। अधिकारी ने बताया कि अभी तक हताहतों की सही संख्या ज्ञात नहीं है। क्लब के भीतर करीब 50 लोगों की मौत हुई है।
क्लब ‘पल्स ओरलैंडो’ ने देर रात करीब दो बजे अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “सभी लोग ‘पल्स’ से भागें।” सुबह छः बजे से ठीक पहले क्लब ने अपडेट किया “जितनी जल्दी हमारे पास सूचना होगी, हम आप सभी को बताएंगे। कृपया सभी को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। हम इस मुश्किल घड़ी से निपट रहे हैं। आपके सहयोग और प्रेम के लिए धन्यवाद।” पुलिस ने बताया कि स्थानीय, राज्य और संघीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।