…इस तरह आतंकियों को सुधारेगा सऊदी अरब

सऊदी अरब ने बनाया रिहैब
राजेश सोनी । Navpravah.com
नई दिल्ली : आजकल के नौजवानों को धर्म के नाम पर बरगलाकर आतंकवादी बनाया जा रहा है। ऐसे आतंकवादियों का अंत ज्यादातर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मौत से ही होता है। इन आतंकवादियों को जिन्दा पकड़ भी लें तो इनकी सारी ज़िन्दगी कालकोठरी के पीछे ही गुजर जाती है या तो इन्हें फांसी दे दी जाती है। 
 
सऊदी अरब जैसे धनवान देश ने इन आतंकवादियों को सुधारने हेतु एक अनोखा रास्ता निकाला है। सऊदी अरब ने अलकायदा और तालिबान जैसे खूंखार आतंकी संगठनों से जुड़े हुए आतंकियों को सुधारने और उन्हें वापस मुख्यधारा में लाने के लिए ५ सितारा होटल जैसे सुविधाओं वाला एक रिहैब बनवाया है। 
 
इन रिहैबों में आतंकियों को ५ सितारा होटल की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। रिहैबों में आलिशान कमरे, डबल बेड, व्यायामशाला, स्विमिंग पूल इत्यादि विलासिता सुख की व्यवस्था की गई है। सऊदी सरकार और रिहैब सेंटर के लोगों का कहना है कि इंसानियत की विचारधारा से ही आतंकवादियों की आतंकी विचारधारा को बदला जा सकता है और इस सेंटर में यही काम किया जाता है। 
 
मोहम्मद बिन नाइफ सेंटर के निदेशक अबू मगहद ने बताया कि “हमारे इस सेंटर में आनेवाले लोगों के विचारों, उनके मन और इस्लाम को लेकर फैले उनके गलत विचारों को सही किया जायेगा। इसके लिए इस सेंटर के लोग डॉक्टरों, मौलवियों, और मनोवैज्ञानिकों की भी सहायता ले रहे हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.