सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जारी शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन विधानसभा कार्रवाई का बहिष्कार करने के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला और चेताया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस संसद में उसके साथ सहयोग नहीं करेगी।
उन्होंने विधानसभा में कहा, “कुछ लोग सोचते हैं कि अखबारों में अपनी फोटो छपवाने के लिए वह अफवाह फैलाते रहेंगे और झूठे आरोप लगाकर लगातार सदन की कार्रवाई को बहिष्कृत करते रहेंगे, लेकिन वे ये नही जानते कि वे अपने ही सिद्धांतों और राजनीति का बहिष्कार कर रहे हैं।”
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने दावा किया कि कांग्रेस संसद में एक कदम भी बढ़ाने के लिये उनकी पार्टी का सहयोग मांगती है और यही पार्टी विधानसभा में उनका बहिष्कार कर रही है और बंगाल में टीएमसी के खिलाफ झूठे आरोपों को प्रचारित कर रही है।
जल्द ही संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है, अगर टीएमसी संसद में कांग्रेस के खिलाफ जाती है तो मोदी सरकार को घेरने का सपना देख रही कांग्रेस के लिए विपक्षी एकता बड़ा सवाल बन सकती है।