शिखा पाण्डेय,
आतंकवाद को पनपाने व पालने वाले पाकिस्तान की हर करतूत का अंजाम अब उसके सामने आनेवाला है। भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम कामयाबी की ओर एक बड़ा कदम उठा चुकी है। दुनिया के अति ताकतवर देशों में गिने जाने वाले रूस ने पाकिस्तान को MI-35 हेलिकॉप्टर देने से इनकार कर दिया है।
रूस और पाकिस्तान के बीच तीन MI-हैलिकॉप्टरों की डील हुई है, लेकिन अब रूस पाकिस्तान को MI-35 हैलिकॉप्टर्स नहीं देगा। इसके अलावा पीओके में रूस और पाकिस्तान के बीच अगले महीने सैन्य अभ्यास भी होना था। भारत की तरफ से रूस से ये आग्रह किया गया कि पीओके में होने वाले सैन्य अभ्यास को रोक दे। भारत के इस आग्रह पर रूस सहमत हो गया। अब रूस पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के सैन्य अभ्यास में भाग नहीं लेगा।
गौरतलब है कि कल जम्मू कश्मीर के उरी में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने सेना के ब्रिगेड हेडक्वाटर पर हमला किया था। इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए। अब भारत के लिए पानी सिर से ऊपर चढ़ गया है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक को अलग थलग करने के लिए भारत ने कड़ा कदम उठाया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को आतंवादी देश घोषित करने की मांग की है।