लाहौर | मुंबई हमले का मुख्य आरोपी आतंकवादी हाफिज सईद जल्द रिहा हो सकता है। हाफिज को रिहा करने के लिए पाकिस्तान के पंजाब राज्य के न्याय समीक्षा बोर्ड ने आदेश दिए हैं। मुंबई के लोग कुछ ही दिनों में 26/11 की बरसी मनाने जा रहे हैं।
आपको बता दे कि हाफ़िज़ सईद को इस साल के जनवरी महीने से नजर बंद रखा गया है। ऐसे में आतंकवादी हाफ़िज़ सईद को रिहा करने की बात करना भारतीयों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है। पहले से ही भारत पाकिस्तान की अदालत में आतंकवादी हाफिज़ के खिलाफ काफी सबूत दायर कर चुका है, फिर भी उस पर अब तक कोई सख्त करवाई नहीं हुई है।
ऐसे में मुंबई 26/11 के आतंकवाद पीड़ितों को न्याय मिलना तो दूर की बात रही, अब तो पाकिस्तान मुंबई हमले के आतंकवादी को आजाद कर रहा है। हाफ़िज़ के खिलाफ केस लड़ रहे वकील उज्वल निकम ने एक चैनल से कहा, पाकिस्तान हमें पूरी तरह से बेवक़ूफ़ बना रहा है। आगे निकम ने कहा, अमेरिका हाफ़िज़ को एक खतरनाक आतंकवादी घोषित कर चुका है, ऐसे में उसको रिहा करना पूरे मानवता के लिए खतरा है। अब इस मामले में अमेरिका को पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आतंकी हाफ़िज़ को सख्त सज़ा दिलाने के लिए दबाव डालना चाहिए।