शिखा पाण्डेय,
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी ने अपने बयान से बलोचिस्तान के लोगों का हौसला बढ़ाया है। हामिद करजई ने कहा कि बलोचिस्तान के लोग सरकार समर्थित कट्टरपंथियों से मुक्ति चाहते हैं। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री ने बहुत हौसला दिया है।
दिल्ली आए करजई ने कहा, “पाकिस्तान के अधिकारी अफगानिस्तान और भारत के बारे में हमेशा से बोलते आए हैं लेकिन, यह पहली बार है कि भारत के प्रधानमंत्री ने बलोचिस्तान के बारे में बोला है।”
करजई ने कहा, “दूसरे समाज की तरह बलोचिस्तान में लोग भी विकास चाहते हैं। बलोचिस्तान के लोग अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। वहां के लोग हिंसा नहीं शांति चाहते हैं।”
दूसरी ओर पाकिस्तान का कहना है कि मोदी द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस के सम्बोधन में बलोचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख जम्मू कश्मीर में सामने आने वाली ‘भयानक त्रासदी’ से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों पर पाकिस्तानी अत्याचार का मुद्दा उठाया था और बलूचिस्तान, गिलगित और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की जनता का शुक्रिया अदा किया था जिन्होंने उनके प्रति आभार व्यक्त किया था।