उर्जित पटेल होंगे भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर

इंद्रकुमार विश्वकर्मा,

उर्जित पटेल भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर होंगे। वे रघुराम राजन का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 4 सितंबर को खत्म हो रहा है। उनका कार्यकाल 3 साल तक का होगा। उर्जित पटेल फिलहाल आरबीआई के डिप्टी गवर्नर हैं। उर्जित पटेल लंदन स्कूल इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं और फिर उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से पीएचडी की।

उन्हें जनवरी में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के रूप में तीन साल का विस्तार दिया गया था। इस पद की दौड़ में कुछ और नाम भी शामिल थे, जिनमें विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास, भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य और वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियम के नाम प्रमुख थे।

उर्जित देश और विदेश दोनों क्षेत्र में काम कर चुके हैं। बताया जाता है कि उर्जित बेहद लो प्रोफाइल वाले शख्स हैं। उम्मीद की जा रही है उर्जित उन लोगों की उम्मीदों पर काफी खरे उतरेंगे जो लोग हाउसिंग लोन में इंट्रेस्ट कम करने की उम्मीद लगा रहे हैं।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आरबीआई के नए गवर्नर की नियुक्ति के विषय में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक घंटे तक विचार-विमर्श किया था, जिसके बाद आरबीआई प्रमुख के लिए पटेल के नाम पर सहमति बनी।

गौरतलब है कि डॉ. राजन के करीबी सहयोगी माने जाने वाले उर्जित पटेल उस समिति के अध्यक्ष रहे हैं, जिसने थोक मूल्यों की जगह खुदरा मूल्यों को महंगाई का नया मानक बनाए जाने सहित कई अहम बदलाव लाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.