NIA द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध युवकों के हमदर्द बने ओवैसी, कहा- पार्टी युवकों की करेगी कानूनी मदद

प्रमुख संवाददाता,

नई दिल्ली। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार युवकों को कानूनी मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवकों के परिवार के सदस्यों ने उनसे मुलाकात की और दावा किया कि वे बेगुनाह हैं। ओवैसी ने कहा कि सभी गिरफ्तार युवकों के परिजनों से मिलने के बाद उन्हें भी लगता है कि वे युवक बेकसूर हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है।

ओवैसी ने कहा कि उन्होंने एक सीनियर वकील से उन्हें कानूनी मदद मुहैया कराने के लिए कहा है। ओवैसी ने हैदराबाद के मक्का मस्जिद में रमजान के आखिरी शुक्रवार (जुम्मा-ए-अलविदा) को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “कल ये लड़के अगर दोषी नहीं पाए गए, तो उन्हें उनका जीवन कौन लौटाएगा? हम आतंकवाद का समर्थन नहीं करते। अगर कोई भारत पर हमला करता है, तो हम सामने खड़े होंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि क्या एनआईए यह लिखित में दे सकता है कि अगर ये युवक दोषी नहीं पाए गए तो वह संदिग्धों को गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों को निलंबित करेगा। ओवैसी ने गाय के नाम पर कुछ राज्यों में हुई सामुदायिक झड़प रोकने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि अल्लाह आईएस की मानसिकता को खत्म करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.