नहीं मिला माल्या की संपत्ति का खरीददार, फिर से होगी नीलामी

अभिजीत मिश्र,

बैंक लोन मामले में कोर्ट द्वारा भगोड़े करार दिए गए शराब कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति बेच कर लोन वसूल करने की एक और कोशिश नाकाम रही।
कोर्ट ने उसके प्राइवेट जेट को नीलाम करने का आदेश दिया था, जिसका रिज़र्व मूल्य 152 करोड़ रखा गया था।

गुरुवार शाम को जेट की नीलामी के लिए इंटरनेट का सहारा लिया गया, जेट की ई-नीलामी की गई। मगर यूएई की एल्ना एयरो डिस्ट्रिब्यूशनल फाइनेंस होल्डिंग ने ही इसे खरीदने की रूचि दिखाई। इसने सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट के एक अफसर ने बताया कि रिज़र्व मूल्य की तुलना में लगाई गई बोली मूल्य के एक फीसदी से भी कम थी। इसीलिए नीलामी को नामंज़ूर कर दिया गया था। खरीददार ने महज 1.9 करोड़ में इसे खरीदना चाहा था ।

अब दूसरे दौर की नीलामी करने की प्लानिंग हो रही है। सम्भवतः इसमें सम्पत्तियो के मूल्यों को थोड़ा कम किया जाए। यह विमान किंग फिशर एयरलाइन्स के बकाया 800 करोड़ रुपये वसूलने के लिए सीज़ किया गया था।

इससे पहले भी नीलामी की कोशिश विफल रही है। जिसमें किंगफ़िशर हाउस का मूल्य 367 करोड़ रखा गया था, जिसे खरीदने के लिए एक भी नीलामी लगाने वाला नहीं आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.