शिखा पाण्डेय
मुम्बई: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म हो गया है। सुरक्षाबलों ने डिप्लोमैटिक एरिया के होली आर्टिसन रेस्त्रां में घुसे 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है और एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है।
कमांडो कार्रवाई में तीन विदेशी समेत 13 बंधकों को छुड़ाया गया है। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों से मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 20 पुलिसवाले घायल हैं। इसके साथ ही 36 और लोग घायल हैं।
आपको बता दें कि ढाका में 34 देशों के दूतावासों वाले गुलशन इलाके में स्थित स्पैनिश रेस्टोरेंट होली आर्टीसन बेकरी में शुक्रवार की रात करीब पौने नौ बजे आतंकियों ने हमला कर दिया था। होली आर्टिसन बेकरी में कम से कम नौ आतंकवादी ‘अल्लाहू अकबर’ चिल्लाते हुए घुसे और स्थानीय समयानुसार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस रेस्तरां में अक्सर राजनयिक और विदेशी नागरिकों का आना जाना रहता है। आज सुबह आतंकियों को मार गिराने के लिए बांग्लादेशी सुरक्षाकर्मी रेस्तरां के अंदर दाखिल हुए जिसके बाद 6 आतंकियों को मारा गया और एक को ज़िंदा पकड़ा गया है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से, इस हमले के करीब चार घंटे बाद इसकी जिम्मेदारी ली। हमले के बाद आतंकियों ने करीब 40 लोगों को बंधक बना लिया था। मौके पर पहुंची बांग्लादेश आर्मी ने सभी बंधकों को छुड़ा लिया है। विभिन्न रिपोर्ट्स के आधार पर अब तक करीब 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
ढाका हमले की दुनिया भर में निंदा हो रही है। भारत ने फिर दोहराया है कि आतंक की कोई सरहद नहीं होती तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले की पूरी जानकारी ली।