शिखा पाण्डेय,
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प चुनावी लाभ लेने के चक्कर में भारतीयों को लुभाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं। अमेरिका में भारतीयों को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने स्पष्ट किया कि यदि वे सत्ता में आए अमेरिका में भी मोदीराज लाएंगे। ट्रम्प ने संबोधन के अंत में ‘वी लव इंडिया, आई लव यू’ कहकर वहां मौजूद भारतीयों का दिल जीत लिया।
चुनावी अभियान के तहत डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीयों को पहली बार संबोधित किया। ट्रम्प को इस बात की खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में भारतीय लोग गेम चेंजर हो सकते हैं। इसलिए ट्रम्प कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित ट्रंप ने कहा कि यदि वह चुनाव जीते तो यहां पर भी वैसी ही नीतियों को लागू करवाएंगे, जैसी मोदी ने भारत में करवाई हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने ये बातें न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। वे भारतीय-अमेरिकियों द्वारा आयोजित चैरिटी इवेंट में बोल रहे थे। डोनाल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री मोदी से काफी प्रभावित हैं। ट्रंप ने कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव में अगर अमेरिका की जनता ने उन्हें चुनकर राष्ट्रपति बनाया तो भारत, अमेरिका का सबसे अच्छा दोस्त होगा।
आतंकवाद को लेकर भारत के कड़े रुख की भी ट्रम्प ने सराहना की। ट्रम्प ने कहा, ‘इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत अमेरिका के साथ रहा है, जो काबिले तारीफ है। यही नहीं ट्रंप ने खुद को हिंदुओं का बड़ा प्रशंसक भी बताया। ट्रंप ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने के लिए तैयार हूं।’ ‘अगर मैं राष्ट्रपति बना तो भारतीय और हिंदू समुदाय व्हाइट हाउस के सच्चे दोस्त होंगे।’