जेडीयू की बैठक में नितीश निर्विरोध चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष

शिखा पाण्डेय,

जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय  बैठक आज राजगीर में शुरू हुई। इस बैठक में नीतीश कुमार को निर्विरोध रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। दो दिवसीय बैठक में आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति का खुलासा किए जाने की संभावना है।

बैठक रविवार को दोपहर तीन बजे राजगीर के कन्वेंशन हॉल में शुरू हो गयी। इसमें विधिवत रूप से निर्वाचित 171 समेत कुल 200 पदाधिकारी  शामिल हुए। राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े ने नितीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक के दूसरे दिन झारखंड विकास मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जदयू के इस खुले अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे।

दो दिनों तक चलने वाली जदयू परिषद की बैठक में प्रदेश में शराबबंदी की सफलता और सरकार के सात निश्चयों के क्रियान्वयन पर  भी चर्चा की जायेगी। इस अधिवेशन में अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जदयू का क्या स्टैंड रहेगा, 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को  लेकर क्या रणनीति होगी, इस पर निर्णय लिया जायेगा।

इस अधिवेशन में  देश की राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक दृष्टिकोण पर चर्चा होगी। देश के वर्तमान हालात पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा राष्ट्रीय मुद्दों पर सरकार किस ढंग से चल रही है और आज देश किस हालत में खड़ा है, महंगाई, रोजगार समेत अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.