ब्यूरो,
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीलंका के जाफना में श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरीसेना के साथ भारत की मदद से दोबारा बने एक स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन की सबसे खास बात यह होगी कि मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।
श्रीलंकाई राष्ट्रपति उद्घाटन समारोह के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहेंगे जबकि पीएम मोदी दिल्ली से वीडियो कॉफ़्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। पीएमओ की ओर से इस खबर की पुष्टि की गई है।
भारत ने 7 करोड़ की लागत से इस स्टेडियम का जीर्णोंद्धार करवाया है। लगभग 2 हजार लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम 1997 से प्रयोग में नहीं था। यह स्टेडियम श्रीलंका में आए सूनामी तूफान में तबाह हो गया था।
जाफना के पूर्व महापौर दिवंगत अलफ्रेड थांगराजा दुरैपा के सम्मान में इस स्टेडियम का नाम दुरैपा स्टेडियम रखा गया है। स्टेडियम 1997 से ही प्रयोग में नहीं था। इस स्टेडियम में अतंराराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जाएगा।