अमित द्विवेदी,
ट्विटर पर विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ की गई टिप्पणी कांग्रेस पार्टी को मंहगी पड़ती नज़र आ रही है। मार्च महीने में सावरकर के खिलाफ किए गए ट्वीट को आधार बनाते हुए सावरकर परिवार के वकील ने कांग्रेस को मानहानि का नोटिस भेजा है और स्पष्ट कहा है कि उसी ट्विटर हैंडल से कांग्रेस सावरकार परिवार से माफ़ी मांगे।
विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ ट्विटर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी, पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस भेजा गया है। पहली मर्तबा ऐसा हुआ है, जिसमें ट्विटर पर की गई टिपण्णी पर नोटिस भेजा गया है। सावरकर के रिश्तेदार रंजीत सावरकर ने यह कानूनी नोटिस भेजा है।
ईटी की एक खबर के मुताबिक, कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से मार्च महीने में जो ट्वीट्स पोस्ट किए गए थे, उनसे वीर सावरकर का अपमान हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ यह नोटिस 16 जून को भेजा गया था।
सावरकर परिवार के वकील हितेश जैन ने बताया कि यह नोटिस कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए उस ट्वीट से संबंधित है, जिसमें सावरकर को गद्दार की संज्ञा दी गई। दरअसल, इस नोटिस में @INC द्वारा किए गए उन ट्वीट्स का जिक्र है जो 5, 22 और 23 मार्च को किए गए थे। हालाँकि इस पूरे मामले में अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।