मौसम विभाग की चेतावनी: उत्तराखण्ड में अगले 72 घण्टों में होगी भारी बारिश

ब्यूरो,

लगातार भारी बारिश के बीच मौसम विज्ञानियों ने आज उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी करते हुए, चारधाम यात्रियों से कल शाम से अगले 72 घंटों की अवधि के दौरान सतर्क रहने को कहा है।

पूरे देश में इस समय जमकर बारिश हो रही है और यहां मौसम केंद्र द्वारा जारी चेतावनी में कहा गया है कि 14 जुलाई की शाम से अगले 72 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, देहरादून, रूद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, नैनीताल और चंपावत में खासतौर पर एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान एकाध स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना के मद्देनजर आम जनता और खासतौर पर चारधाम यात्रियों से सतर्कता बरतने को कहा गया है।

केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे प्रसिद्घ हिमालयी धाम क्रमश: रूद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में स्थित हैं, जहां एकाध स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

गौरतलब है कि प्रदेश में इस समय चार धाम यात्रा चल रही है। 2013 में हुई भीषण तबाही में 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद से सबक लेते हुए मौसम विभाग काफी सतर्कता बरत रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.