अनुज हनुमत,
यूपी का सियासी पारा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी का एक नजारा कल तब देखने को मिला, जब अपने औचक दौरे पर यूपी के औरैया पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग लुढ़कते रहते हैं। पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से राज बब्बर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, ‘कुछ लोग लुढ़कते रहते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग नहीं लुढ़कते। अभी चुनाव और करीब आने दीजिये, फिर देखिये कौन-कौन लुढ़कता है। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता और जनता कभी नहीं लुढ़कती।’
इससे पहले कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी राज बब्बर को दगा हुआ कारतूस बताया था। हालांकि शिवपाल ने यह तीखी प्रतिक्रिया उस समय दी है, जब दिल्ली से सूचना आई कि राजबब्बर ने कहा है कि यूपी में केवल जंगलराज व गुंडाराज से पूरा प्रदेश थरथरा रहा है।
बता दें कि राज बब्बर पहली बार समाजवादी पार्टी से ही सांसद बने थे, लेकिन फिर उन्हें आठ साल पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से निकाल दिया गया था। उसके बाद फ़ौरन उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करते हुए 2014 लोक सभा चुनाव में सपा सुप्रीमो मुलायम की बहू और मुख्यमंत्री अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव को फिरोजाबाद में करारी शिकस्त दी थी, जिसके बाद विरोधी दल भी उनकी राजनीति का लोहा मानते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की राज बब्बर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया का क्या जवाब देते हैं।