अभिजीत मिश्र,
कश्मीर के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद महमूद गजनवी नामक एक आतंकी को अपना नया कमांडर घोषित किया किया है।
हिजबुल मुजाहिद्दीन का चीफ कमांडर सैयद सलाउद्दीन ने मंगलवार को कमांडर काउंसिलिंग के लिए एक बैठक बुलाई थी, जिसमें पहले सभी ने बुरहान की मौत के लिए शोक जताया और साथ ही साथ अपना नया कमांडर भी नियुक्त कर दिया। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने महमूद गजनवी नामक किसी भी आतंकी का नाम तक नहीं सुना और नहीं उनके रिकार्ड्स में उस आतंकी का नाम दर्ज है।
पुलिस महमूद गजनवी की तलाश में जुटी है। उनका कहना है कि गजनवी पहले से घाटी में है या कहीं छिपा हुआ है।
हिजबुल मुजाहिद्दीन कश्मीर का सबसे बड़ा आतंकी संगठन है, जिसमें करीब 70 से ज्यादा आतंकी हैं। घाटी में अभी भी प्रदर्शन जारी है। अभी तक करीब 36 लोग मारे जा चुके है और 1400 लोगो के घायल होने की पुष्टि की गई है।