शिखा पाण्डेय,
अब आप फेसबुक ‘मैंसेजर’ ऐप को एक नए फॉर्मेट में पाएंगे। सोशल मीडिया का सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म फेसबुक ‘मैसेंजर’ ऐप में यह बदलाव ‘सीक्रेट कन्वरसेशन’ के नाम से ला रहा है। इस बदलाव के बाद मैसेज चैट में ‘end-to-end encryption’ की सुविधा मिलेगी।
इस सुविधा के तहत जो यूजर्स फेसबुक ‘मैंसेजर’ ऐप यूज करते हैं, उन्हें अपने निजी मैसेज को प्राइवेट रखने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर जिस भी डिवाइस से मैसेज करेगा उसकी चैट हिस्ट्री सिर्फ उसी डिवाइस से पढ़ी जा सकेगी।
फेसबुक इस बड़े बदलाव के लिए खास सिग्नल प्रोटोकॉल को अपना हथियार बना रही है, जिसे ओपन व्हिस्पर सिस्टम्स ने विकसित किया है। अभी ये टेस्टिंग कुछ खास लोगों के साथ चल रही है, पर आने वाले समय में सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
फेसबुक द्वारा आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अगर ये सुविधा शुरू की जाती है तो अभी इसे वीडियो, ग्राफिक्स और फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन जैसे महत्वपूर्ण कामों के लिए यूज नहीं किया जा सकेगा।