अभिजीत मिश्र,
कांग्रेस के जाने माने नेता शशि थरूर शुक्रवार को गया से दिल्ली की ओर जा रहे थे, 10 मिनट में ही प्लेन में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से उन्हें गया में ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
थरूर को दिल्ली पहुंचना आवश्यक था, उन्होंने रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु को ट्वीट कर के मदद की गुहार लगाई ओर उनसे कहा, “क्या मुझे आज गया से दिल्ली के लिए राजधानी में स्लीपर क्लास की टिकट मिल सकती है ? उन्होंने कहा, अगर मुझे टिकट मिल जाती है तो में अपना कुछ ज़रूरी काम भी निपटा लूंगा।
थरूर ने कहा कि भगवान की कृपा थी मेरी जान बच गई। टेक ऑफ़ के बस 5 मिनट बाद ही प्लेन में खराबी आ गई और सही वक़्त पर उसे लैंड करा दिया गया। विमान में थरूर सहित कुल 127 यात्री थे। थरूर ने विमान के जाँच करने की मांग की है। यह विमान लगभग 23 साल पुराना है।