अब्दुल फ़हद,
अमेरिका के जाने-माने स्काईडाइव ड्राईवर ल्यूक एकिंस 25,000 फीट की ऊंचाई से बिना किसी पैराशूट के छलांग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। एवरेस्ट जितनी ऊंचाई से जमीन पर छलांग कर वर्ल्ड रिकॉर्ड से 73 गुना ऊंची छलांग लगाने का कारनामा ल्यूक एकिंस ने अपने नाम कर लिया है।
यह अनोखा कारनामा ल्यूक एकिंस ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में किया। ल्यूक पूरी 25,000 फीट की उंचाई यानी कि माउंट एवरेस्ट जितनी उंचाई से बिना किसी सहारे के कूदे। इस अद्भुत नज़ारे का पूरी दुनिया में टेलीकास्ट किया गया।
बता दें कि वह जब ये अनोखा रिकॉर्ड बना रहे थे, तो बार-बार नीचे सलाह दी जा रही थी, जिसमें इस स्टंट को न दोहराने की अपील की गई। ऐसी कठिन और हैरतअंगेज छलांग अब तक किसी ने नहीं लगाई है। ल्यूक एकिंस एक स्टंट मैन हैं। लेकिन इतनी ज्यादा, 25,000 फीट ऊंचाई का स्टंट उन्होंने पहली बार किया है