असहिष्णुता मामले में अभिनेता आमिर खान पर परोक्ष रूप से टिप्पणी करने पर हुए विवाद के बाद, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष को निशाना नहीं बनाया। वे केवल‘अशांति’ के खिलाफ हैं।
पर्रिकर ने कहा कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि देश सर्वोपरि है। उन्होंने संवाददाताओं से स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मैंने कहा था कि जो लोग देश का सम्मान नहीं करते, उनका विरोध करना चाहिए। मैं उपद्रव का विरोध करता हूं। ऐसे लोगों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि पुणे में शनिवार को संवाददाताओं को संबोधित कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता ने आमिर पर परोक्ष तौर पर कटाक्ष किया था क्योंकि आमिर ने पूर्व में ‘देश में बढ़ती असहिष्णुता’ को लेकर ‘चिंता’ जाहिर की थी। पर्रिकर ने कहा था कि एक अभिनेता ने कहा था कि उनकी पत्नी भारत से बाहर रहना चाहती हैं। यह एक अहंकार भरा बयान था। अगर मैं गरीब हूं और मेरा मकान छोटा है तो क्या हुआ। मुझे अपने देश से प्यार करना है और हमेशा अपने छोटे मकान को बंगला बनाने का सपना देखना है।