कोमल झा| Navpravah.com
लंदन की 24 मंजिला एक रिहायशी इमारत में लगी आग में मरने वाले लोगों की संख्या 100 के पार पहुंचने की आशंका के बीच शुक्रवार को मृतकों का आंकड़ा 30 पर पहुंच गया. मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमांडर स्टुअर्ट कंडी ने कहा, ‘हम अभी कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर पाए हैं. शवों को मुर्दा घर ले जाया जा चुका है. अभी कई शव इमारत में हैं.’
कंडी ने कहा, ‘हमें लगता था कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.’ उन्होंने बताया कि इमारत में आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में कई सप्ताह लगेंगे. कंडी ने कहा, ‘यह काफी दुखद है कि हमें वहां से किसी के जिंदा निकलने की कोई उम्मीद नहीं है.’
बहरहाल 30 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है और इस आंकड़े के 100 के पार पहुंचने की आशंका है. मृतकों की संख्या पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि मृतकों की संख्या ‘तीन अंकों’ में न पहुंचे और साथ ही उन्होंने मामले की अपराधिक जांच किये जाने के संकेत भी किया.
उन्होंने कहा, पुलिस के तौर पर हम अपराध की जांच करते हैं, मैं यहां बैठकर यह नहीं कह रहा हूं कि अपराध हुआ है. यही पता लगाने के लिए हम जांच करते हैं कि आखिर हुआ क्या है.