विकास कुमार तिवारी । Navpravah.com
पिछले कई दिनों से हिंसा की आग मे झुलस रहे दार्जिलिंग में हिंसा की आग बढ़ती ही जा रही है। आज गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों के ऊपर पथराव किया और बोतलें फेंकी, जिसके जवाब में सुरक्षा कर्मियों ने आँसू गैस के गोले दागे और तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए रखा।
बता दें कि एक नए राज्य की माँग को लेकर पिछले कई दिनों से दार्जिलिंग में हिंसा की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। आंदोलनकारियों का कहना है कि बंगाली भाषा उन पर जबरदस्ती क्यों थोपी जा रही है| बीते गुरूवार जीजेएम प्रमुख बिमल गुरूंग के परिसरों पर पुलिस की छापेमारी के बाद जीजेएम ने अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है, जो आज तीसरे दिन में तबदील हो गई है|
इसी बीच कुछ जीजेएम समर्थक लोक निर्माण विभाग के कार्यालय को घेरकर आग लगाने का प्रयास कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने जीजेएम के विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया और भी नेताओं के आवास पर छापे मारी की है। बता दें कि जीजेएम के जिस विधायक के पुत्र को गिरफ्तार किया गया, वह विधायक विक्रम राय जीजेएम के मीडिया प्रभारी भी हैं।
उधर दार्जिलिंग के कई क्षेत्रों मे आगजनी और हिंसात्मक घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है, जिससे आज तीसरे दिन भी दुकाने बंद रहेंगी।
तनावपूर्ण हालात के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सभी विपक्षी पार्टियों ने अलग गोरखा राज्य की गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मांग खारिज कर दी है।