कोमल झा| Navpravah.com
लंदन। अग्निशमन दल के सदस्यों ने लंदन की 24 मंजिला एक रिहायशी इमारत में बुधवार को लगी आग पर गुरुवार को काबू पा लिया लेकिन इमारत से अभी भी धुआं उठता दिखाई दे रहा है। इस हादसे में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और लोगों के लापता होने के कारण मृतक संख्या बढ़ सकती है।
लेटिमेर रोड पर स्थित लैंकेस्टर वेस्ट एस्टेट के ग्रेनफेल टावर में स्थानीय समयानुसार रात एक बज कर 16 मिनट पर आग लगी। माना जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त टावर के 120 फ्लैटों में 600 लोग मौजूद थे और उनमें से अधिकतर सो रहे थे।
लंदन के फायर आयुक्त डैनी कॉटन ने कहा कि अग्निमन दल के लोगों के लिए इमारत के एकदम नजदीक जाना सुरक्षित नहीं है।
कॉटन ने कहा कि आग अब बुझ चुकी है, छोटे छोटे सुलगते हुए ढेर दिखाई दे रहे हैं। इमारत की गर्मी के कारण दिन भर धुआं निकलता दिखाई देगा। हमारा मानना है कि इमारत के अंदर अभी भी अज्ञात संख्या में लोग हैं। उन्होंने कहा कि आगजनी की भयावहता को देखते हुए और जिस प्रकार से चीजें हैं हमें गहनता से खोज करने में वक्त लगेगा, दुर्भाग्य से अब हमें किसी के जिंदा होने की उम्मीद नहीं है।
मेटोपॉलिटन पुलिस कमांडर स्टुअर्ट मुंडे ने कहा कि यह एक लंबा और जटिल राहत अभियान होने वाला है। मेरा अनुमान है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है।
हालांकि, महानगर पुलिस ने कहा है कि आग लगने की वजह की पुष्टि करने से पहले उसे कुछ वक्त चाहिए। प्रत्यक्षदशर्यिों ने बताया कि आग की लपटों में घिरी इमारत के अंदर फंसे कई लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे और अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगा रहे थे।
कुछ लोगों को चादर का इस्तेमाल कर इमारत से बच कर निकलने की कोशिश करते देखा गया। लोगों का आरोप है कि इमारत में गंभीर सुरक्षा खामियां थीं लेकिन इस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया।