कोमल झा| Navpravah.com
ग्वाटेमाला सिटी। ग्वाटेमाला और दक्षिणी मैक्सिको में 6.9 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. इसके कारण बिजली चली गई और कई मकान ढहकर ध्वस्त हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक रात करीब एक बजकर 30 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गयी. भूकंप का केंद्र उत्तर-पश्चिमोत्तर शहर सेन मार्कोस में भूमि की सतह से 111 किलोमीटर की गहराई में था. ग्वाटेमाला के राष्ट्रीय आपदा केंद्र के प्रवक्ता जूलियो सांचेज ने बताया कि रेटालहुयू में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा सेन मार्कोस में एक मकान गिर जाने से एक महिला की दबकर मौत हो गयी. इसके अलावा भूकंप की घटना के बाद तीन अन्य लोगों का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.
मेक्सिको के चियापास में 11 लोग घायल हो गये जिनका इलाज किया जा रहा है. ग्वाटेमाला भूकंप के लिहाज से जोखिम भरा क्षेत्र है.