भड़के ओवैसी, कहा- ‘जहन्नम के कुत्ते हैं ISIS वाले’

शिखा पाण्डेय,

हाल ही में ढाका और बगदाद सहित कई जगहों पर हुए बम विस्फोटों के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया है। आतंकवादी संगठन आईएसआईएस पर आग उगलते हुए एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसके सदस्यों को ‘जहन्नम के कुत्ते’ करार दिया है।

ओवैसी ने यहां मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित एक विरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आईएसआईएस ने अपने एक आत्मघाती हमलावर को मदीना भेजा। यह धोखाधड़ी है। ये अपराधियों का गिरोह है। ये लोग जहन्नम के कुत्ते हैं।” ओवैसी ने कहा, “आईएसआईएस न सिर्फ मुस्लिमों के लिए बल्कि पूरी मानवता के लिए खतरा है।” सभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया है कि आईएसआईएस का इस्लाम से कोई लेनादेना नहीं है और उसकी गतिविधियां इस्लाम की जडों पर ही चोट करने के लिए हैं।

ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से कहा कि वे इस्लाम के लिए जिएं, न कि इसके लिए जान दें। उन्होंने कहा, “हमें यह तथ्य स्वीकार करना चाहिए कि आईएसआईएस हमारे बीच है। लेकिन निश्चित रुप से वे इस्लाम से संबंधित नहीं हैं और उन्हें नष्ट करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।” उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि जहां आईएसआईएस इस्लाम का दुश्मन है, वहीं संघ परिवार भारत में धर्मनिरपेक्षता का शत्रु है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.