ब्यूरो,
दुनिया की नंबर एक अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को महिला एकल फाइनल में सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर सातवां विंबलडन खिताब जीत लिया है। इसी के साथ सेरेना ने जर्मनी की स्टेफ़ी ग्राफ़ के 22 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
कुल 81 मिनट चले मुकाबले के दौरान, कुछ मौकों पर कर्बर ने सेरेना को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में उन्हें सेरेना के 39 विनर और 13 ऐस के बदले में हार का सामना करना पड़ा। अपने नौवें विंबलडन और 28वें ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रहीं सेरेना से जर्मनी की खिलाड़ी ने तीन ब्रेक प्वाइंट बचाए। अपने पहले विंबलडन और दूसरे मेजर फाइनल में खेल रही कर्बर ने इसके बाद पहले सेट में सेरेना को कड़ी टक्कर भी दी, पर सेरेना ने मौकों की तलाश जारी रखी। अंतत: कर्बर की सर्विस तोड़कर पहला सेट जीत लिया। कर्बर ने सेट प्वाइंट पर गलती करते हुए सेट सेरेना की झोली में डाला।
दूसरे सेट की शुरूआत में कर्बर ने अच्छा खेल दिखाया। उन्हें सातवें गेम में ब्रेक प्वाइंट मिला, लेकिन सेरेना ने लगातार दो ऐस के साथ अपनी सर्विस बचा ली। सेरेना ने अगले ही गेम में कर्बर की सर्विस जोड़ी और फिर अपनी सर्विस बचाते हुए सेट, मैच और खिताब, तीनों अपने नाम कर लिया। अपनी जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सेरेना ने कहा, “यहां होना शानदार एहसास है। 22वीं ग्रैंड स्लैम जीत शानदार है। सेंटर कोर्ट घर की तरह लगता है।” कर्बर ने सेरेना की जीत पर कहा, “सेरेना महान चैम्पियन है।” उन्होंने कहा, “सेरेना आप इसकी हकदार थीं। आप महान चैम्पियन और शानदार इंसान हैं। हमने शानदार मैच खेला।”