अब्दुल फहद,
भारत ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के तीन पत्रकारों का वीज़ा न बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे अब इन पत्रकारों को हिंदुस्तान छोड़कर जाना पड़ेगा। कहा ऐसा भी जा रहा है कि भारत के इस कदम से दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव और बढ़ सकता है। तीनों पत्रकारों को 31 जुलाई तक भारत छोड़ने को कहा गया है। ये समाचार एजेंसी शिन्हुआ के लिए नई दिल्ली और मुंबई में कार्यरत हैं।
जानकारी के मुताबिक़, तीनों पत्रकारों की वीजा अवधि न बढ़ाने का कोई कारण सरकार की ओर से नहीं बताया गया है। यह फैसला ऐसे वक्त आया है, जब मसूद अजहर और उसके बाद एनएसजी पर चीन के अड़ंगे से दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है।
गौरतलब है कि सरकारी नीति के मुखर आलोचक विदेशी पत्रकारों की वीजा अवधि न बढ़ाना, उन्हें देश से निकालने की एक आम प्रक्रिया समझी जाती है। दिसंबर में चीन ने उसके अशांत प्रांत शिनजियांग में उठाए गए कदमों की आलोचना करने पर एक फ्रांसीसी पत्रकार को निकाल दिया था। तीन चीनी पत्रकारों में से एक वु कियांग नई दिल्ली ब्यूरो में सात साल से काम कर रहे थे।