अब्दुल फहद,
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से 100 से अधिक मुस्लिम युवा लापता हो गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये लड़के आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं। शिवसेना के विधायक राहुल पाटिल ने शुक्रवार को विधानसभा में ऐसा दावा भी किया था। पाटिल का आरोप है कि असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी आईएसआईएस का समर्थन करती है।इसलिए उन्होंने इस पार्टी की मान्यता भी समाप्त करने की मांग की।
पाटिल ने इस मामले में अपनी बात रखते हुए स्पष्ट किया कि मराठवाड़ा में परभनी से हाल ही में एक युवक की गिरफ्तारी हुई, जिसके तार कथित रूप से आईएसआईएस से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि यहां तक कि पुलिस को लगता है कि लापता हुए ये युवा आईएसआईएस में शामिल होने के लिए निकल गए हैं।
एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान ने पाटिल के इस आरोप को खारिज किया, पठान ने कहा कि हम हमेशा से ऐसे आतंकी संगठन का विरोध करते रहे हैं। पार्टी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।’