अमित द्विवेदी,
कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज एक चौंकाने वाला दावा किया है। दिग्विजय सिंह ने आज ट्वीट कर बताया कि उन्हें और उनके परिवार को केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) की सूची में शामिल किया गया है।
दिग्विजय ने कहा, “यह मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ साजिश है। हम आयकर भरते हैं। फिर भी मध्यप्रदेश सरकार (जीओएमपी) और भारत सरकार (जीओआई) ने मेरा नाम, मेरे बेटे व मेरे भाई का नाम ग़रीबी रेखा से नीचे वाली सूची में डाल दिया।” दिग्विजय ने आज सुबह गोवा में होने वाली स्थानीय कांग्रेस इकाई की समन्वय समिति की बैठक के लिए जाने से पूर्व इस मुद्दे पर ट्वीट किया।
सिंह ने बताया, ” न ही हमने बीपीएल के लिए आवेदन किया है और न ही इसके तहत कोई लाभ लिया है। ” सिंह ने आगे लिखा, “इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसे माफी मांगनी चाहिए और उसपर कार्रवाई की जानी चाहिए।”
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक राघौगढ़ की गैस एजेंसी को नए कनेक्शन देने के लिए ग़रीबों की जो सरकारी सूची मिली है उसमें दिग्विजय सिंह और उनके परिवार के अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं। इस सूची में शामिल परिवारों को कई रियायतें और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।