एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर से पकिस्तान की सच्चाई वैश्विक मंच पर सबके सामने आ ही गई। जिस आतंकी ने भारत में आतंकी हमला करवाया, उसे पाकिस्तानी हुकूमत ने खुले आम आतंक फैलाने के लिए आज़ाद कर दिया। और आज़ाद होते ही हाफ़िज़ सईद कश्मीर का राग भी अलापने लगा।
जिस आतंकी को यूनाइटेड नेशंस और अमेरिका ने भी आतंकवादी नेता घोषित कर दिया है, उसे पाकिस्तान ने मुक्त कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, इस आतंकी को जेल से बाहर निकालने में मात्र पाकिस्तान सरकार का हाथ नहीं है, बल्कि पाकिस्तानी आर्मी और उसकी खुफिया एजेंसी ISI ने भी भरपूर सहयोग दिया है।
जिस आतंकी को छुड़वाने में पाकिस्तान ने पूरा बल लगा दिया, उसने बाहर निकलते ही भारत के खिलाफ ज़हर उगलना शुरू कर दिया। जेल से आज़ाद होते ही हाफ़िज़ सईद ने कहा कि कश्मीर हम लेकर ही छोड़ेंगे। हाफ़िज़ सईद जैसे कुख्यात आतंकी को जेल से बाहर करने वाला देश पाकिस्तान यूनाइटेड नेशंस में आतंकवाद का रोना रोता है। यूएन में पाकिस्तान कहता है वो आतंकवाद से पीड़ित है।
नज़रबंदी पर कोर्ट में बहस हो रही थी, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने न्यायालय को उसे आतंकी सिद्ध करने के लिए एक भी सबूत पेश नहीं किया। यहाँ तक कि जो भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपा था, वह भी कोर्ट को नहीं दिया गया, जिसकी वजह से कोर्ट को उसे बरी करने का आदेश देना पड़ा।