सौम्या केसरवानी,
मुकेश अम्बानी ने हाल ही में 4जी इन्टरनेट जियो के जरिए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्लान बनाया। मुकेश को इस योजना से शुरूआती दौर में अपार सफलता मिली है। मुकेश अम्बानी इन्टरनेट डेटा के जरिये लोगों को अपनी टेलीकॉम कंपनी का ग्राहक बनाना चाहते हैं। इसी तर्ज पर कर्णाटक के बेल्लारी में एक चाय वाला भी काम कर रहा है। वह अपनी दुकान पर चाय पीने वालों को 30 मिनट तक फ्री इन्टरनेट उपलब्ध करवाता है।
23 साल के सईद खादर बाशा की दुकान में चाय की कीमत महज 5 रूपये है। बाशा ने अपनी दुकान में चाय पीने के लिए लोगों को रिझाने के लिए 3000 हजार रूपये का रूटर और एक्सेसरीज खरीदी है और उसने अपनी दुकान पर 1700 का अनलिमिटेड डाटा पैक लगवाया है।
इसके अलावा, वह उन स्टूडेंस की मदद करना चाहता है, जिनकी जेब में 1,000 रुपए भी नहीं होते है और वह डेटा पैक नहीं खरीद सकते। बाशा ने यह स्कीम इसी साल सितंबर में शुरू की थी, तब वह एक दिन में मात्र 100 कप चाय बेचते थे। लेकिन इस स्कीम के बाद से वह एक दिन में 400 कप चाय बेचते हैं। जो भी चाय पीता है उसे पासवर्ड के साथ कूपन दिया जाता है।
चाय की दुकान पर एक बार लॉग इन करने के बाद आपको अपने आप इंटरनेट का एक्सेस मिल जाता है।
इंटरनेट का कनेक्शन 30 मिनट के बाद अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाता है। आप एक दिन में एक ही बार लॉग इन कर सकते हैं। बाशा के मुताबिक, एक बार में 10 से 15 लोगों को अच्छी स्पीड के साथ इंटरनेट मिलता है।