अमित द्विवेदी,
लखनऊ। सपा संकट के बीच आज पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्पष्ट किया कि परिवार और पार्टी एक है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही सिंह ने विवाद के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से कहा कि अखिलेश मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे।
सपा मुखिया के इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अब परिवार के आतंरिक कलह समाप्त हो जाएगी। अखिलेश-शिवपाल के आपसी मतभेद के चलते पिछले कुछ समय से पार्टी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसकी वजह से मुलायम सिंह ने सार्वजनिक रूप से मामले को स्पष्ट करने के लिए सामने आना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, शिवपाल सहित उन मंत्रियों की मंत्रिमंडल में वापसी होगी, जिन्हें बर्खास्त किया गया था। आज सुबह मीडिया से रूबरू हुए शिवपाल सिंह ने कहा था कि मुझे कुछ सफाई नहीं देनी है। बस नेताजी का आदेश मानूंगा। जो वे कहेंगे, वही होगा।
हालाँकि कल हुई ड्रामेबाज़ी के बाद आज भी सपा कार्यालय में टेंशन का माहौल स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। कार्यालय के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे किसी भी तरह के विवाद को रोका जा सके। हालांकि आज किसी तरह की अधिकारिक बैठक की सूचना नहीं है, लेकिन बैठकों का दौर जारी है।